गंगा की लहरों में नये क्रूज से वाराणसी में घाटों का लुत्फ उठायेंगे सैलानी।

तीनों लोकों से प्यारी काशी में अब घाट की सुंदरता को दूर दराज से आने वाले सैलानी नये क्रूज से निहारेंगे। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से काशीवासियों के लिए एक नयी सौगात मिली है. रविवार को गोवा से चलकर यह क्रूज रविदास घाट पहुंचा।

जहां पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने क्रूज की अगवानी की। केंद्रीय प्रर्यटन मंत्रालय और राजकीय निर्माण निगम ने गोवा शिपिंग यार्ड ने 10 करोड़ की लागत से क्रूज तैय हुआ है। क्रूज अप्रैल में ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन कोरोना महामारी के चलते हैंड ओवर में देरी हुई है।

धर्म और आस्था की नगरी काशी में गंगा किनारे कुल 80 घाट है और इन घाटों का अलग-अलग महत्व है. इसी महत्व को पर्यर्टकों को बताने और प्रयर्टन को बढावा देने के लिए पीएम मोदी का अनोखा प्रयास है।

प्रयर्टन अधिकारी किर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया की प्रयर्टको के लिए दिन में 3 बार अस्सी घाट से राजघाट तक चलाया जायेगा। किराया के बारे में पूछने पर बताया कि ऑपरेशनल खर्चे के अलावा जो खर्च आयेगा वह प्रयर्टकों से लिया जायेगा।

गोवा से चलकर कोलकाता के रास्ते यह क्रूज बनारस पहुंचा। क्रूज की क्षमता 80 लोगों की है।

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *