इटावा जनपद में सदर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरिता भदौरिया को आज सुबह एक व्हाट्सएप नम्बर से जान से मारने की धमकी मिली।
विधायक सरिता भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे व्हाट्सएप नंबर पर पाकिस्तान से एक मैसेज आया और मैसेज में हमें और हमारे परिवार और देश के प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसको लेकर आतंकवादी संगठन काफी परेशान है और इस तरह की धमकी दे रहा है।
वही मामला जब एसएसपी के संज्ञान में पहुंचा तो एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नंबर पाकिस्तान का है और सर्व लाइंस के जरिए जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आगे का खुलासा होगा वही धमकी मिलने के बाद विधायक के घर के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी, इटावा