घटना के 30 घंटे के भीतर ही पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटी गयी चार पहिया कार भी बरामद

रिपोर्ट- नितेश मिश्र,

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  के नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण के प्रति बाराबंकी पुलिस काफी मुस्तैद है जिसके क्रम में थाना सुबेहा पुलिस द्वारा 30 घण्टे के अन्दर 02 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गयी चार पहिया वाहन टीयूवी व मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
      शाहे आलम पुत्र मुहम्मद नईम निवासी पूरेभाले मजरा निहालगढ़,सईदापट्टी थाना शुकुलबाजार जनपद अमेठी द्वाराथाना सुबेहा पर सूचना उपलब्ध करायी गयी कि लगभग दोपहर 01.00 बजे ग्राम चौकी मजरे शहरी इस्लामपुर थाना सुबेहा में अपने रिश्तेदार गुड्डू के यहां किसी कार्य से गए थे,जैसे ही गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरा तभी आनन्द सिंह निवासी ग्राम किश्तीनगर थाना सुबेहा व जितेन्द्र सिंह निवासी पूरेगुमान थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी मोटर साइकिल से आये और गाड़ी में बैठी शाहे की भाभी को नीचे उतारा व मारपीट कर गाड़ी की चाभी एवं मोबाइल लेकर मेरी गाड़ी TUV 300 नम्बर UP 36 E 2774  सहित भाग गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0-211/2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
       पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया, जिसमें प्रथम टीम थानाध्यक्ष सुबेहा सन्तोष कुमार द्वारा भौतिक साक्ष्य एवं अभिसूचना एकत्रित की जा रही थी एवं द्वितीय टीम प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री मुन्ना कुमार द्वारा डिजिटल डेटा का एनालिसिस से अभियुक्तों की वर्तमान गतिविधियों का लगातार पता किया जा रहा था।
              इस प्रकार पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास से 30 घण्टे के अन्दर ही अभिसूचना एकत्रित करने पर अभियुक्तगण गाड़ी लूट कर शुकुल बाजार से हैदरगढ़ जा रहे थे कि थानाध्यक्ष सुबेहा द्वारा तत्परता से अभियुक्तगण आनन्द सिंह पुत्र जितेन्द्र मोहन सिंह निवासी ग्राम किश्तीनगर मजरे सिधिंयावा थाना सुबेहा बाराबंकी व जितेन्दर सिंह पुत्र अछैवर सिंह निवासी ग्राम पूरे गुमान मजरे दखिन गांव थाना शुकुलबाजार जनपद अमेठी को कमेला तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गयी TUV 300 नम्बर UP 36 E 2774 व मोबाइल फोन बरामद किया गया।
अभियुक्त आनन्द सिंह थाना सुबेहा के टॉप टेन अपराधियों में प्रथम नम्बर का अपराधी है। आनन्द सिंह अय्याशी करने के लिए लूट/चोरी की घटना अपने साथियों के साथ मिलकर कारित करता है। अभियुक्त आनन्द सिंह का उसके घर के बगल में पोल्टी फार्म चलाया जाता है । गांव के आस-पास क्षेत्रों में छुप-छुपाकर छुटपुट घटनाएं कारित की जाती थी लेकिन इस सम्बन्ध में थाने पर कोई सूचना नहीं दी जाती थी, जिससे यह वारदात करने में मनबढ़ हो गया था। इसके द्वारा थाना दरियाबाद में भी वर्ष 2018 में लूट की घटना व कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसमें आनन्द सिंह को जेल भी भेजा चुका है। इसी तरह से इसके द्वारा जनपद अमेठी व बाराबंकी में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं की गयी है।
        आनन्द सिंह द्वारा इसी दबंग प्रवृत्ति के चलते दिनांक 28.08.2020 को चार पहिया वाहन TUV 300 नम्बर UP 36 E 2774 व मोबाइल फोन लूटने की घटना कारित की गयी। पूछताछ पर अभियुक्त आनन्द सिंह ने बताया कि जितेन्द्र सिंह उसका साथी है और एक साथ शराब पीना व विलासिता के साथ जीवन यापन करना प्रतिदिन का कार्य है। रूपये की जब भी जरूरत होती है तो इस तरह की गाड़ी लूट कर कानपुर में ले जाकर कटने के लिए बेच देते हैं, और उससे मिले पैसों से मौज-मस्ती करते हैं। अभियुक्तगण के अपराधिक कृत्यों के विषय में जनपद अमेठी एवं अन्य जनपदों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *