*जम्मू-कश्मीर से 370 व 35A हटाये जाने पर बोले उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य। THE INDIAN OPINION*


 केंद्र सरकार द्वारा कल जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A से हटाए जाने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  व गृहमंत्री श्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि देश की जनता ने जो उम्मीद की थी उसको प्रधानमंत्री व ग्रह मंत्री एक एक कर पूरा करने का काम काम रहें है।  हम तो पहले ही कह रहे थे कि मोदी है तो देश हित में सब कुछ मुमकिन है। उन्होंने कहा कि मैंने जनता से जो कहा था की विश्वास करो तुम मोदी पर, यह नए युग का निर्माता है ऐसा नेता धरती पर बस एक बार ही आता है। वह आज सत्य साबित हो रहा है जिसके लिए देश की 135 करोड़ जनता बधाई की पात्र है।

 उन्होंने कहा कि आजादी को भले ही 70 साल हो गए हो लेकिन जम्मू कश्मीर के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे थे दुख की बात यह है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद वहां भारतीय संविधान लागू नहीं होता था। भारत सरकार जनहित में जो योजनाएं बनाती थी वह भी सही ढंग से लागू नहीं हो पाती थी जो देशवासियों के लिए दुख की बात थी।  देश की जनता ने मोदी जी को फिर से देश की बागडोर सौंपी तो आज परिणाम सबके सामने है। मोदी जी देशहित में किसी से समझौता नहीं करते। उन्होंने धारा 370 व 35a हटाने का विरोध करने वालों को भी समाज समझाते हुए कहा कि यदि आप देश के सच्चे नागरिक हैं तो फिर धारा 370व 35a हटने का विरोध क्यों करते हो। अब समय  बदलाव का है , मोदी जी ने कहा था कि अब नए भारत की शुरुआत होने वाली है यह नये भारत का दौर शुरू हो चुका है। आज हम 70 साल बाद जम्मू कश्मीर में खुलेमन से तिरंगा लहराने की खुशी से झूम रहे हैं। जबकि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। देश की जनता ने मोदी जी व आदरणीय गृहमंत्री जी को इस लायक बनाया तो आज उन्होंने 135  करोड़ लोगों का सपना साकार कर दिया। अब जम्मू कश्मीर सही तरीके से भारत का अभिन्न अंग बन गया है अब वहां के लोग खुले में सांस ले सकेंगे और सैनिक, जनता व देश की सुरक्षा खुले मन से कर सकेंगे। उन्होंने कल राज्यसभा में केंद्र सरकार का साथ देने वाले सभी सहयोगी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रप्रेम में केंद्र सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए, वह  न सिर्फ देश के सच्चे नागरिक हैं बल्कि उनके अंदर राष्ट्रभक्ति भी कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने विरोध करने वालों से भी देश की जनता से माफी मांगने की अपील की और कहा कि जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा या राष्ट्रवादी सोच का हो तो सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए। अभी तो भविष्य में और बहुत  ऐसे काम है जो देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।

रिपोर्ट – मनीष वर्मा