*बाराबंकी प्रधान डाकघर के अफसरों की लापरवाही से जनता परेशान। THE INDIAN OPINION*


बाराबंकी :जिला पोस्ट ऑफिस मुख्यालय में कर्मचारियों के लचर रवैया के चलते जनता परेशान हर रोज परेशान हो रही है।

सुबह से लाइन में लगे लोगों का काम उचित समय से नहीं होता जब की नियम विरुद्ध तरीके से सिफारिशों और जान पहचान वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है ।

बाराबंकी डाकघर में अपने जरूरी काम से आए लोगों का कहना है कि जो लोग सुबह से लाइन में खड़े हैं उनका काम नहीं हो रहा है और जो कर्मचारियों के जान पहचान के लोग आते हैं उनका काम बैक डोर से तुरंत हो जा रहा है और लाइन में लगे लोग खड़े ही रह जाते हैं जिसके चलते लोगों में काफ़ी नाराज़गी है।

डॉ रवि गुप्ता का कहना है कि आधार अपडेट कराने के लिए सुबह से लाइन में लगे हुए हैं लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है
और डाक विभाग की लापरवाही के चलते लोगों का कीमती समय बर्बाद हो रहा है।

लोगों की सरकार से मांग है कि आधार से संबंधित सेवाएं सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिसो में शुरू होनी चाहिए, जिससे जनता का काम कम समय में आसानी से हो सके।

रिपोर्ट – मोहम्मद शकील