जाति विशेष का बंधक नहीं समाजवाद: अनिल त्रिपाठी!नरेन्द्र देव के नजरिये का समाजवाद’ विषयक संगोष्ठी पर वक्ताओं ने रखे विचार।

बाराबंकी। महंगाई,अशिक्षा, बेरोजगारी और असमानता के खिलाफ समाजवाद ही असली हथियार है। समाजवाद जाति विशेष का बंधक नहीं है। समाजवाद जाति तोड़ो का परिचायक है। समाज में समता समानता और सम्पन्नता लाना ही समाजवाद है। इन्हीं बातों को अंगीकार करते हुए आचार्य नरेन्द्र देव ने समाजवाद का नारा दिया। संसार में जबतक समाजवाद रहेगा आचार्य नरेन्द्र देव के विचारों की प्रसांगिकता बनी रहेगी।

यह बात गांधी भवन में समाजवाद के पितामह, प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव की 131वीं जयन्ती पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित नरेन्द्र देव के नजरिये का समाजवाद विषयक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी अनिल त्रिपाठी ने कही। इस दौरान आचार्य नरेन्द्र देव के चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने आगे कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव सम्पन्न परिवार से थे। इसके बावजूद वह राष्ट्रीय आन्दोलन में शामिल हुए और समाजवादी विचारधारा को अंगीकार करते हुए कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। वर्तमान परिवेश में सम्पन्न परिवार के लोग व्यवस्था को कोसते जरूर है लेकिन सड़क पर नहीं निकलते है। वह स्वयं में, व्यक्ति में या फिर जाति में सीमित हो गए है। जबकि कुछ लोग परिवार को जोड़कर समाजवाद की विरासत को आगे बढ़ा रहे है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि 1934 में जब कांग्रेस से टूट कर समाजवादी विचारधारा के लोगों ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था, तो जो गुट अलग हो गया था, उसका नेतृत्व नरेंद्र देव ने ही किया था। मार्क्सवाद से अलग हट कर समाजवाद की जो विचारधारा भारतीय परिवेश में समाहित हुई। उसकी चिंतन परंपरा में आचार्य नरेंद्र देव अग्रणी थे। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से सोशलिस्ट पार्टी से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी तक यह आंदोलन अनेक कलेवर बदलता रहा। अंततः लोहिया के निधन के बाद यह कमजोर पड़ गया। इसी आंदोलन के चिंतक आचार्य नरेंद्र देव थे।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने कहा कि समाजवादियों ने देश को संवारने का काम किया। आज समाजवाद जातियों में विभाजित हो गया है। जरूरत समाजवाद को अंगीकार करने की है। सभा का संचालन वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान ने किया। इस मौके पर लखनऊ से आए वरिष्ठ सतीश प्रधान, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित,वासिक रफीक वारसी,मृत्युंजय शर्मा,उमानाथ यादव ‘सोनू’,समाजसेवी अशोक शुक्ला,जमील उर रहमान, सै. मो0 नदीम वारसी,आसिफ हुसैन,विनय कुमार सिंह, श्रीनिवास त्रिपाठी,संतोष शुक्ला, पाटेश्वरी प्रसाद,राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश चन्द्र,पी.के सिंह, सत्यवान वर्मा,नीरज दूबे, मनीष सिंह, अनिल यादव, मो. अदीब इकबाल, राहुल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह/प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *