बाराबंकी: एसपी द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन किया गया, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को दी गयी ससम्मान विदाई ।

बाराबंकी।आसूचना ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुक्रम में रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था ।

उक्त के क्रम में आज रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित 10 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता व विभिन्न कार्यक्रमों का पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं ( बैडमिन्टन,बॉलीबाल,क्रिकेट, ताइक्वाण्डो)में विजेता/उपविजेता पुलिसकर्मियो को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्र व सहयोगी उ0नि0 स0पु0 आजिम हुसैन द्वारा अथक प्रयास किया गया। जिसके लिये पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्र व सहयोगी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी स0पु0 मोहनलाल गंगवार ,मुख्य आरक्षी ना0पु0 बृजेश कुमार,मुख्य आरक्षी ना0पु0 राज देवराम को फूलमाला पहनाकर ससम्मान विदाई दी गयी।

उक्त कार्यक्रमों में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *