बाराबंकी :ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ बाराबंकी के तत्वावधान में खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सोमैया नगर जहांगीराबाद मार्ग स्थित नन्हे प्रसाद इंद्राणी देवी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ढकौली सोनू महाराज थे कार्यक्रम का संचालन शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम मिश्रा ने किया टेस्ट के उपरांत मुख्य अतिथि सोनू महाराज व समाज सेवी डॉ तेज़ नारायण वर्मा ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किये बेल्ट टेस्ट कार्यक्रम में निधि राज ब्लैक बेल्ट, रवि निषाद ब्लैक बेल्ट, प्राची यादव रेड वन, दीपक शर्मा ब्लू बेल्ट, अरीबा कुलसुम येल्लो बेल्ट, ख़लीलुर रहमान येल्लो बेल्ट, उबैदुर रहमान येल्लो बेल्ट, अब्दुर रहमान येल्लो बेल्ट, इनामुर रहमान येल्लो बेल्ट मोहम्मद इकबाल ग्रीन वन प्राप्त किये तीसरी आल इंडिया ऑनलाइन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्राची यादव गोल्ड मैडल, निधि राज गोल्ड मैडल, आराध्या सिंह गोल्ड मैडल, अनमोल बाजपाई गोल्ड मैडल, निशा राज सिल्वर मैडल, शहनवाज़ सिल्वर मैडल, दीपक शर्मा ब्रॉन्ज़ मैडल, विकास बाबू ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया,
इस अवसर पर ताइक्वांडो सचिव मोहम्मद राकिब व उनकी टीम मौजूद रही।
इस अवसर पर अंकित मिश्र एडवोकेट, अख्तर वारसी एडवोकेट, शिवसेना जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी , किसान नेता बलराम यादव ,विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष पं दिव्य प्रकाश पाठक,हरिशंकर मिश्रा, दिनेश वर्मा,गोरेलाल पासवान,संदीप मिश्र ,उमेश गुप्ता समेत खिलाड़ी प्रशांत पासवान,दीपक शर्मा ,प्राची यादव,अनमोल बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा