पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ चोरी का सामान

बाराबंकी। सलमान पुत्र साकिर अली निवासी सैदनपुर निकट सरकारी अस्पताल थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सफदरगंज पर सोलर पैनल चोरी होने के सम्बन्ध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 279/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा उक्त घटना का अनावरण कर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.09.2020 को तीन शातिर चोरों 1. अशोक कुमार चौहान उर्फ मुन्नी पुत्र सुन्दरलाल 2. सानू खान पुत्र मो0 खलील 3. इमरान पुत्र मो0 उस्मान निवासीगण सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को समय 06.30 बजे ग्राम सैदनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का दो अदद सोलर पैनल व एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0-280/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अशोक कुमार पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदनपुर में सलमान के मकान के ऊपर लगे सोलर पैनल को चोरी किया गया था। उक्त मुकदमें में चोरी किये गये सोलर पैनल की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

बाराबंकी से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *