बाराबंकी: कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने तनुज पुनिया को उत्तर प्रदेश मध्य जोन का अध्यक्ष बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी।

बाराबंकी। हमेशा से किसानों, दलितों एवं युवाओं की नुमाइन्दगी करने वाली इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाते हुये जनपद के युवाओं एवं दलितों के रहनुमाई करने वाले तनुज पुनिया को उनकी कार्यकुशलता एवं कर्मठता को देखते हुये उनको अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश मध्य जोन का अध्यक्ष बनाकर उनके कार्य करने की शैली एवं क्षमता मे चार-चांद लगा दिया है।

इसी कड़ी में जनपद के जिला कांग्रेस कमेटी,अनुसूचित विभाग,यूथ कांग्रेस एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन आदि सभी ने राष्ट्रीय नेतृृत्व एवं प्रदेश नेतृृत्व को धन्यवाद देते हुये पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर तनुज पुनिया का भव्य स्वागत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन एवं अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष विजय पाल गौतम द्वारा किया गया। जिसमें जनपद के सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने तनुज पुनिया को फूलों की माला पहनाकर एवं गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया।

उन्होंने स्वागतोंपरान्त उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मौजूदा योगी सरकार प्रदेश में दलितों के खिलाफ हो रहे हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुयी है। विगत कुछ दिनो में दलित महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ अपराधों ने यह पूरी तरह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने चुनावों में दलितों की बात कर उनको ठगा है और सरकार बनने के बाद उनका परित्याग कर दिया है तथा उनकी आवाज को दबाने का हर सम्भव प्रयास सरकार एवं उनके प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मैं इस बात का आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जहां कहीं भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा,उनके न्याय एवं सम्मान की रक्षा का हर सम्भव प्रयास करूंगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कांग्रेस पार्टी की अन्तिरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी, उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद का आभार व्यक्त करते कहा कि तनुज पुनिया नयी युवा सोच की राजनीति करने वाले सरल व्यक्तित्व के धनी राजनेता है। उन्होंने युवाओं के रोजगार, दलितों पर हो रहे अत्याचार, मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिये निरन्तर संघर्ष किया है और हमेशा करते रहेंगे। मो0 मोहसिन ने पूरे संगठन के साथ उनको दलित उत्थान एवं युवाओं के हित में पूरा साथ देने का भरोसा दिया।

जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विजयपाल गौतम ने कहा कि उनके हर संघर्ष की लड़ाई में उनका एवं जनपद का अनुसूचित जाति विभाग का संगठन एवं कार्यकर्ता पूरा साथ देगा। दलितों के उत्थान की हर कोशिश में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अनुसूचित जाति विभाग का जनपदीय संगठन खड़ा रहेगा।

उनके मध्य जोन अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष बनने पर आयोजित स्वागत सभा में इरफान कुरैशी,रामहरख रावत, सिद््दीक पहलवान,गौरी यादव,शबनम वारिस,अनूप सिंह,जयन्त गौतम,प्रदीप मौर्या,युवानेता सिकन्दर अब्बास रिजवी,विशाल वर्मा,अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी,आलम अंसारी,सुरजीत गौतम,भागीरथ गौतम,राजाराम गौतम,अम्बरीश रावत,गजराज रावत,अभय सिंह गौतम,छोटू वाल्मीकि,अभय सिंह गौतम,शुभम वाल्मीकि,अरूण,सोनम वैश्य,मो0 फैज,हरिताश यादव,सुशील वर्मा,अर्चना पाल,रवि वाल्मीकि,श्रीकान्त मिश्रा,गुड््डू मौर्या,रेखा वर्मा,रवि यादव,मो0 वैश,पवन यादव मुख्यरूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *