बाराबंकी। जनपद के मोहल्ला पटेलनगर मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट विगत कई दिनों से नही जल रही थी जिस कारण से पूरे मार्ग पर अंधेरा छाया रहता था और लोगो को आवागमन में असुविधा भी होती थी।
उक्त के अतिरिक्त इसी मार्ग पर बाबा पंचम दास कुटी की एक बाग भी है जिसमे बहुत ज्यादा जंगल झाड़ी लगी हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर उचक्के आदि उसमे पनाह लेकर किसी घटना को अंजाम दे सकते थे। लाइट व्यवस्था सही न होने के कारण मोहल्लेवासी अत्यंत परेशान थे।
उक्त का संज्ञान लेते हुए द इंडियन ओपिनियन ने “नही जल रही स्ट्रीट लाइट! मोहल्ले के प्रमुख मार्ग पर छाया अंधेरा” शीर्षक से खबर प्रसारित की थी जिसका तत्काल संज्ञान उपजिलाधिकारी/ अधिशाषी अधिकारी द्वारा लेते हुए नगर पालिका कर्मचारियों को लाइट व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में स्ट्रीट लाइट सही करा दिया गया जिससे मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली।
बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!