बाराबंकी: चोरी के पंपिंग सेट सहित धरे गए शातिर चोर।

बाराबंकी। जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मो0पुर खाला के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

उक्त के क्रम में थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा थाना मो0पुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 167/2021 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 338/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 02 शातिर चोरों रंजीत पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम गुलरिहा बरेठी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी व मयाराम पुत्र किशोर निवासी ग्राम दोहई थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पम्पिंग सेट इंजन व 9,000/- रुपये नगद बरामद हुए।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाएं स्वीकार की गयी है।अभियुक्तगण से पूछतांछ करने पर बताया गया कि हम दोनों ने करीब 03 माह पहले लीलापुरवा मजरे शैलक जलालपुर गांव में रात में 03 घरों में चोरी की थी जिसमें मिले गहने, बर्तन आदि राह चलतू अंजान व्यक्तियों को बेंच दिये थे जिसके प्राप्त रूपये आपस में बंटवारा कर लिया गया था । अभियुक्तगण के निशांदेही पर ग्राम गुलरिहा से चुराये गये पम्पिंग सेट को बरामद कराया । थाना मो0पुर खाला पर पंजीकृत मुकदमों की बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी।

पुलिस टीम में प्र0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह, व0उ0नि0 प्रवीण मिश्र, उ0नि0 हरीलाल यादव, का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 शिवम सिंह, का0 वीरेन्द्र तिवारी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *