बाराबंकी: टीकाकरण स्थलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, की टीका लगवाने की अपील।

बाराबंकी: जिलाधिकारी बाराबंकी डाॅ0आदर्श सिंह ने विकास खण्ड देवा स्थित टीकाकरण स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर, प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा आदि टीकाकरण स्थलों पर कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जन सामान्य से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी जनमानस से अपील की है कि सभी लोग अपना-अपना कोविड टीकाकरण अवश्व कराए, जिससे कोविड जैसी बीमारी से बचा जा सके। कोविड की लड़ाई में सभी जनपदवासियों की समुचित रूप से भागीदारी होनी, जिससे हम सभी लोग मिलकर कोविड जैसी महामारी को जड़ से खत्म कर सके।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0बी0के0एस0चैहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0राजीव, यूनीसेफ व डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *