बाराबंकी: डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया! 51 हजार वृक्षों का रोपण करेगी भाजपा

बाराबंकी। भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बुधवार को मनाया गया। जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवाद के अगुआ थे।उन्होने कश्मीर में धारा 370 का मुखर विरोध किया था।कहा कि एक देश,एक संविधान के हिमायती रहे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के लिए बलिदान हुए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, रचना श्रीवास्तव,गुरुशरण लोधी , सन्दीप गुप्ता,अरविंद मौर्य,प्रमोद तिवारी,विजय आनन्द बाजपेई ,मनोज वर्मा,डॉ अवधेश वर्मा, रोहित सिंह,शिवम सिंह मौजूद रहे।

पर्यावरण को संरक्षित एवं हराभरा रखने के लिए भाजपा जिले में 51 हजार वृक्षों का रोपण करेगी।वृक्षारोपण अभियान 23 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।उन्होने बताया कि बरगद,पीपल,नीम,पाकड़, आम,अमरूद ,कदम्ब,अर्जुन जैसे औषधीय एवं फलदार वृक्षो को बूथ स्तर तक रोपित किया जाएगा।उन्होने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए काफी संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है।बैठक में वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों के अनुरक्षण किये जाने का संकल्प भी लिया गया। कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अभियान के लिए सांसद,विधायक,अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गयी हैं।उन्होने बताया कि अवध क्षेत्र के प्रभारी अमर पाल मौर्य भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *