बाराबंकी: नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते आरएसएस कार्यकर्ता! जरूरतमंदों तक पँहुचा रहे भोजन पैकेट!

बाराबंकी।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषंगिक संगठन सेवा भारती ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है।आपदा के इस अवसर में आरएसएस के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक नर सेवा ही नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करने में जुटे है।हल्के लक्षण वाले कोविड पीड़ितों के लिए एक तरफ आइसोलेशन वार्ड स्थापित करके उनकी मदद करने की ठानी है वहीं दूसरी तरफ रोजाना सैकड़ो पीड़ितों तक भोजन के पैकेट मुहैया कराकर आपदा के समय राहत पहुँचाने में लगे हैं।

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हिन्द अस्पताल एवं मेयो हॉस्पिटल पहुँचकर कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों को भोजन के पैकेट मुहैया कराना शुरू कर दिया है।सेवा भारती के तत्वाधान में स्थापित आइसोलेशन वार्ड के लिए प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की एक मोनिटरिंग टीम गठित की गई है जो वार्ड में भर्ती पीड़ितों को जरूरी किट उपलब्ध कराने के साथ अन्य एहतियात बरतने की सलाह देगी।

आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने बताया कि लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है जहाँ कोरोना के हल्के लक्षण वाले पीड़ितों की सेवा की जाएगी।उन्होने बताया कि सोमवार से रोजाना सैकड़ो पैकेट भोजन कोरोना पीड़ितों तक पहुँचाया जा रहा है।

इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांतीय मंत्री ललराम चौधरी, जिला प्रचारक कृष्ण कुमार,जिला संघ चालक डॉ छत्रसाल सिंह ,नगर प्रचारक शिवपूजन,श्रवण ,पारितोष,बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुनील सिंह,सूर्यांश,नीतेश, आदर्श ,शुभम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *