बाराबंकी पुलिस का गुडवर्क! पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पाकर लोगो ने कहा धन्यवाद!

बाराबंकी। आज कल लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास मल्टीमीडिया फ़ोन अवश्य होता है और धीरे धीरे यह लोगो की जरूरत भी बन गया है और लोग मोबाइल के बिना जीवन को अधूरा से मानने लगते है लेकिन यही जरूरत की वस्तु यदि आपसे कोई चोरी कर ले अथवा आपका महंगा मल्टीमीडिया फ़ोन कही गिर जाए तो निश्चित बुरा लगना स्वाभाविक है। इसी के विपरीत यदि आपको आपका खोया अथवा चोरी हुआ फ़ोन जनपद के पुलिस कप्तान के हाथों से दिया जाए तो संभवतः आपकी खुशी दुगुनी हो जाएगी।

जी हां, यह संभव हुआ है जनपद बाराबंकी में। जहाँ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डाo अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश पूर्व में ही दिए गए थे, जिसके क्रम में आज सर्विलांस की रिकवरी सेल में नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो ने डिजिटल डेटा के माध्यम से 18 अदद कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है जिसकी कुल क़ीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है।

खोए मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया इस दौरान अपना खोया मोबाइल वापस पाने वालों में पुतानचन्द्र पुत्र छेदालाल निवासी उदवतपुर देवा बाराबंकी, विक्रम पुत्र रामचन्दर निवासी पाड़े का पुरवा सतरिख,सोनू निवासी हूसेपुर रामसनेहीघाट,अब्दुल सत्तार नि0 सट्टी बाजार,जयराम पुत्र रमेश निवासी कटोरवा हजरतपुर किन्तुर बदोसराय,गिरधारी लाल पुत्र रामगोपाल कोठी, सबीर पुत्र शमीम निवासी शिवपुरी शुगरमील, मीना पाल पत्नी शेषपाल बाराबंकी, सैफ मुख्तार (न्यूज चैनल) बाराबंकी,जमाल अख्तर निवासी उत्तरी टोला बंकी, चन्द्रेश कुमार पुत्र स्व0 देवी शंकर निवासी रूपपुर बदोसराय, सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 कमला प्रसाद श्रीवास्तव आवास विकास कालोनी,कृष्ण पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बल्हवापुर, मो0 आलम पुत्र मेहंदीलाल निवासी लोहवर देवागांव देवा, जयकरन वर्मा पुत्र गुरूमिलन निवासी दीनदयाल नगर कोतवाली नगर, कुन्दन सिंह ( होमगार्ड) कोतवाली नगर, सुनील सिंह गुप्ता पुत्र सुखराम निवासी त्रिलोकपुर, पी0आर0डी0 विभाग बाराबंकी रहे। वही खोया मोबाइल वापस पाकर लोगो के चेहरे पर खुशी तो आयी है साथ ही वह सभी बाराबंकी पुलिस को धन्यवाद कहना नही भूले।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *