बाराबंकी: 14 वां चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट अंडर 19 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न।

बाराबंकी। आज जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत के डी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जा रहा 14 वां चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट अंडर 19 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट,2021 का समापन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने किया।

उन्होंने स्व0 चौधरी आसिफ अली के चित्र पर माल्यार्पण किया।बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ जावेद ने मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह गोप का बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात अफाक अली ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि अरविन्द गोप ने कहा कि मैच जीतने वाली टीम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी विद्वत्ता और क्षमताओं के बल पर फाइनल मैच अपने नाम किया है और उपविजेता टीम को भी बधाई जिन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से संघर्ष करते हुए फाइनल तक पहुंची इससे उनको निराश होने की जरूरत नहीं है।

हारने के बाद जो कमियां रह गई है उससे कुछ सीखने का मौका मिला है। मै ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि जिन खिलाड़ियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया वह कल स्टेट टीम और नेशनल टीम से खेलें उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि बीडीसीए के अध्यक्ष अख्तर अज़ीज़ खां और सचिव डॉ अहमद जावेद और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं जिन्होंने बहुत ही शानदार टूर्नामेंट कराया है आने वाले समय में आल इंडिया क्रिकेट लीग भी यहां खेला जाएगा। ऐसी मेरी कामना है।

आज का फाइनल मैच सुल्तानपुर,और बाराबंकी के बीच खेला गया।सुल्तान पुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 116 रन बनाए।बाराबंकी की टीम ने विपक्षी टीम के स्कोर का पीछा करते हुए 34.5 ओवर में 95 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई। इसके साथ फाइनल मैच सुल्तानपुर की टीम ने जीत कर अपने नाम कर लिया।

इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से मौजूद लोगों में अपर्णा मिश्रा,अशोक प्रसाद,यूपीसीए के सदस्य अभिषेक,मो असद जी,परवेज़ अहमद, तारिक जिलानी, योगेन्द्र पाल सिंह, अंकुर माथुर, शेखर कांडपाल, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू,अब्दुर रहमान लल्लू, अशीर् क़िदवई, मोहम्मद हारिस, आसिफ अली, शेफ मुख्तार सद्दू, महेश अग्रवाल, जिम्मी शेख, अयाज़ गुड्डू, राजेश अरोड़ा बब्बू, जतिन चौधरी,आदि तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *