यूपी में चल रही है विकासवाद की लहर… कौशल किशोर

◆जन-आशीर्वाद यात्रा का दर्जनों जगह हुआ भव्य स्वागत।

◆जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर नकेल कस रही योगी सरकार।

◆भारत को विश्व सिरमौर बनाने की मुहिम में जुटे मोदी।

बाराबंकी।केंद्रीय मंत्रिमंडल में आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बनाये जाने के बाद  पहली बार बाराबंकी पहुँचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। बछरावां कस्बा होते हुए दोपहर को मंत्री का रथ पोखरा चीनी मिल पहुँचा जहाँ सांसद उपेंद्र रावत,विधायक बैजनाथ रावत एवं जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी  के साथ उनका स्वागत किया।पुलिस चौकी के निकट पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने स्वागत किया। उनके नेतृत्व में निकली जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए दर्जनों  अन्य जगहों पर कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित की गई।हैदरगढ़ और हरख की जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को विश्व सिरमौर बनाने में जुटे हैं।कोरोना महामारी  के दौरान सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाकर एवं  रिकॉर्ड समय मे टीकाकरण शुरू करवाकर मानवता को बचाने के लिए काम किया वहीं देश का कोई गरीब भूख से न मरे इसके लिए करोड़ो परिवारों को मुफ्त राशन वितरण भी  सुनिश्चित किया।

कहा कि हर खेत को पानी,हर किसान की खुशहाली के लिए किसान सम्मान निधि देने का काम किया।जनधन योजना के तहत करोड़ो खाते खुलवाकर भ्रष्टाचारियों एवं बिचौलियों से आम आदमी को राहत पहुँचाई है। उन्होने गरीबों एवं वंचितों को समर्पित योजनाओं में आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला ,प्रधानमंत्री आवास,निश्शुल्क बिजली कनेक्शन जैसी  कई योजनाओं का जिक्र करके सभा मे मौजूद जनता की खूब तालियां बटोरी। कहा अब यूपी में भ्रष्टाचार ,भाई-भतीजावाद,परिवारवाद,तुष्टिकरण एवं गुंडाराज हासिये पर है। योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में विकासवाद की लहर चल रही हैं।जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर नकेल कसी जा रही है।इस दौरान उन्होने  हैदरगढ़ के औसनेश्वर महादेव मंदिर एवं  शहर के गुरुद्वारा में मत्था टेका कर आशीर्वाद लिया।

देर शाम शहर पहुँची जन आशीर्वाद यात्रा का बड़ेल चौराहा,पटेल संस्थान,नाका चौराहा,गुरुद्वारा रोड पर भव्य स्वागत हुआ।पटेल तिराहा स्थित सरदार पटेल एवं शहीद लेफ्टिनेंट शंकर दयाल बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करके श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर बछरावां विधायक रामनरेश रावत, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,जिपं अध्यक्ष  राजरानी रावत, सुरेंद्र वर्मा,अरविंद मौर्य,रचना श्रीवास्तव,प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई,अलका मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, उमेश मिश्रा, आशुतोष अवस्थी,रोहित सिंह,

विष्णुप्रभाकर वर्मा, उमेश कुमार मिश्रा,सजंय अवस्थी,गुरुदीप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह,राजकुमार सोनी,विनीत वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *