राजनीति में झूठ अधिक दिन तक नहीं चल सकता ,अब फिर लौटेंगे विकास के दिन – बेनी प्रसाद वर्मा !

आदित्य कुमार –

वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि राजनीति में झूठ अधिक दिन तक नही चलता है अब समझो कि नफरत के दिन गये और विकास के दिन फिर से बहुरेंगे।
  श्री वर्मा मंगलवार को श्री राम वाटिका के निदेशक वीरेन्द्र सिंह द्वारा अपने 80 वें जन्मदिन पर आयोजित निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह /निकाह समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही ।


   उन्होंने यह भी कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं वह बाराबंकी के लोगों की वजह से हैं। ज़िले के लोगों को एक बार फिर से विधान सभा चुनाव में  सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश में विकास के द्वार खोलने हैं।


  सांसद प्रतिनिधि मो सबाह व प्रदीप सारंग के संचालन में समारोह को पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई  पूर्व मंत्री राकेश वर्मा , विधायक सुरेश यादव ,विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू , विधायक गौरव रावत ,पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह ,पूर्व सांसद राम सागर रावत , पूर्व विधायक राम गोपाल रावत , पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा ,पूर्व विधायक राममगन रावत ,पूर्व एमएलसी अरविंद यादव ,पूर्व विधायक रतन लाल राव , सपा अध्यक्ष हाफिज अयाज , शहाब खालिद  अनिल यादव प्रीतम सिंह हुमायु नईम खा ,श्याम प्रकाश त्रिवेदी, भारत यादव ,जगत बहादुर सिंह , सोनी यादव , पंकज मिश्रा , अदनान चौधरी ,रियाज चेयरमैन यासिर अराफात किदवई ,ने भी सम्बोधित किया ।


  इससे पहले असेनी मोड़ पर अरुण असेनी ,अंकित बादल ,शिव कुमार ,कचेहरी पर अधिवक्ता गणों में हरीश अगिनिहोत्री , जगत बहादुर सिंह ,भरत लाल यादव, कौशल किशोर त्रिपाठी ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,खुशी राम यादव व आशीष त्रिपाठी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने स्वागत किया ।
कन्याओं के हौसलों को मिले पंख
—————————————–
निर्धन परिवारों की 30 कन्याओं के हौसलों को इस कार्यक्रम ने उड़ान के पंख प्रदान किये और उनके विवाह के अवसर पर वह व्यवस्थाएं थी जो ऐसे संभव नही थी साथ ही बेनीप्रसाद वर्मा के साथ गणमान्य नेता और आम जन उनके जयमाल और वैवाहिक  संस्कारों के साक्षी बने और आशीर्वाद दिया । यह निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह/निकाह समारोह का 13 वा वर्ष है अब तक 390 निर्धन कन्याओं का विवाह /निकाह सम्पन्न कराया जा चुका है ।
माँ की भूमिका में नजर आई
————————————
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय की प्रबन्ध निदेशक सुधा वर्मा व श्री राम वाटिका की निदेशिका नीलम सिंह निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह /निकाह समारोह के दौरान माँ जैसी भूमिका में नजर आयी । निर्धन कन्याओं को चुनरी भेंट और उनके जीवन के मंगलमयी होने की कामनाओ के साथ उपहार भेंट कर विदा किया ।
अस्पताल में बांटे गये फल
——————————-
जिला  महिला अस्पताल के मरीजों में बाबू जी के जन्म दिन पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा की धर्म पत्नी सुधा वर्मा के नेतृत्व फ़ल वितरित किये गये जिसमें हरिप्रसाद वर्मा ,दीपू जयसवाल ,मोनू जयसवाल ,वीरेंद्र वर्मा नेवली ,मो मोनिस ,प्रदीप मेहदी पुर ,प्रणय बाजपेई  बब्लू प्रधान दोमौरा ,प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *