राजीव गांधी ने अपने विदेशी ससुराल वालों और दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए किया था युद्धपोत आईएनएस विराट का 10 दिनों तक दुरुपयोग, कई एजेंसियों की खबर से कांग्रेस में हड़कंप


दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जो लोग आज कह रहे हैं कि सेना किसी की जागीर नहीं है, उसी परिवार के लोगों ने आईएनएस विराट को प्राइवेट टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था।’

मोदी ने कहा कि आईएनएस विराट समुद्र की रखवाली के लिए तैनात था, लेकिन उसका इस्तेमाल राजीव गांधी, उनके परिवार और ससुरालवालों को एक द्वीप पर छुट्टियों के लिए ले जाने के लिए किया गया। पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट खास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा। नौसेना के जवानों व एक हेलीकॉप्टर को भी उनकी सेवा में लगाया गया। क्या विदेशी लोगों को युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया था।

पीएम मोदी ने गांधी परिवार की जिस छुट्टी की जिक्र किया उसके बारे में उस समय इंडिया टुडे में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। जिसमें आईएनएस विराट पर राजीव गांधी के परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने का जिक्र है। उस वक्त भी तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आईएनएस विराट जैसे वॉरशिप का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1987 में नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ एक खूबसूरत द्वीप पर छुट्टियां मनाने गए थे।
लक्षद्वीप के पास स्थित खूबसूरत द्वीप बंगाराम में राजीव गांधी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाई थीं।
राजीव गांधी और सोनिया गांधी के अलावा इस टूर में राहुल और प्रियंका के चार दोस्त, सोनिया गांधी की बहन, बहनोई और उनकी बेटी, सोनिया की मां आर माइनो, उनके भाई मामा
और साथ मे अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और तीन बच्चे भी शामिल थे।