लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘इज ऑफ लिविंग’ रिपोर्ट की प्रदेश स्तर की रैंकिंग में लखनऊ को मिला प्रथम स्थान।

लखनऊ – प्रदेश में रहने के लिहाज से लखनऊ सबसे बेहतर, प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान, केंद्र सरकार ने जारी की इज ऑफ लिविंग रिपोर्ट 2020
आपको बता दें प्रदेश में रहने के लिए अपना लखनऊ सबसे बेहतर है। यहां पर जिंदगी जीने का स्तर सुधरा है। केंद्र सरकार ने इज ऑफ लिविंग अर्थात जीवन जीने की सुगमता रिपोर्ट 2020 जारी की है।

2018 में रिलीज हुई रिपोर्ट में लखनऊ की देशभर में रैंकिंग 73 थी। परन्तु अब यह रैंकिंग 73 से 26 हो गई है, जो कि प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ है।
47 स्थानों की छलांग लगाकर शहर ने व्यापक बदलाव के संकेत दिए हैं। इज ऑफ लिविंग रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ का प्रदर्शन आकलन में बेहतर रहा है। यह आकलन शहर के विकास के अलावा आधुनिक क्षमता व जीवन की गुणवत्ता के मानकों पर हुआ है।

नागरिकों की जिंदगी को लेकर समझ को भी इसमें आंका गया है। इसके पश्चात अन्य स्मार्ट सिटी चुने गए शहरों की तुलना कर रैंकिंग तैयार की गई है।
इज ऑफ लिविंग 2020 की रिपोर्ट केंद्रीय आवास एवं शहरी नियोजन ने जारी की है। इसमें लखनऊ बेहतर होकर 26वें पावदान पर आ गया है।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *