लूट, चोरी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार।

इटावा इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रमं में थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाश ग्वालियर बाईपास की ओर आ रहे है जिनके पास अवैध असलहा व अवैध मादक पदार्थ भी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मानिकपुर मोड पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी । तभी कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल ग्वालियर बाईपास की ओर से आती हुयी दिखाई दी गयी , जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1किग्रा 300 ग्राम गांजा व 110 ग्राम नशीला पाउजर अल्फ्राजोलम तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अवैध चाकू तथा एक अदद बैग जिसमें 05 अदद ई-लक जीपीएस,04एटीएम कार्ड , 01 रसीद बुक, 200 रुपए बरामद किए गये ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बैग से बरामद सामान के संबंध में बताया कि दिनांक 19.03.2021 को पक्का बाग फ्लाई-ओवर से एक युवक के साथ अवैध चाकू का भय दिखाकर उसके साथ लूट पाट की गयी थी । जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 80/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा से बरामद मोटरसाइकिल के संबंधं में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगो द्वारा शिकोहाबाद से चोरी की गयी थी जिससे हम लोग चोरी /लूट की घटनाओं को अंजाम देते है गिरफ्तार अभियुक्त अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध असलहा के संबंध में कोई जानकारी न दे सके। पकड़े गए अपराधियों में बबलू तिवारी पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी विकास कालोनी थाना इकदिल,बॉबी पडिंत उर्फ सत्येन्द्र पुत्र स्व0 राधामोहन निवासी विकास कालोनी थाना इकदिल ,गुड्डू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राधा मोहन तिवारी निवासी विकास कालोनी थाना इकदिल जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से1 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट (चोरी की हुयी)1 किग्रा 300 ग्राम अवैध गांजा
110 ग्राम अवैध अल्फ्राजोलम नशीला पाउडर,1 अवैध तमंचा 315 बोर,2 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर,2 अवैध चाकू,5 अदद ई-लॉक जीपीएस(लूटा हुआ ),4 अदद एटीएम कार्ड(लूटा हुआ ),1 अदद रशीद बुक(लूटा हुआ ),200 रुपए(लूटा हुआ )।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *