सीतापुर – लहरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम नेवादा से पंचायत चुनाव में प्रयुक्त होने वाले असलहों की भारी खेप बरामद की एवं अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री सहित एक को बनाया बंदी।
जानकारी के अनुसार आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा के निकट भारी मात्रा में तैयार असलहा व अर्द्धनिर्मित तमंचा एवं शस्त्र बनाने की फैक्ट्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने सूचना के आधार पर ईदगाह के निकट कच्चे चक मार्ग पर स्थित नाला से निकट ग्राम नेवादा से एक शातिर असलहा तस्कर मायाराम निवासी ग्राम कंजाशरीफपुर थाना तालगांव को चार अदद तमंचा 12 बोर, 3 तमंचा 315 बोर, 3 बंदूक 12 बोर, 1 राइफल 315 बोर, एक अध्धी 12 बोर, 4 जीवित कारतूस 315 बोर, 4 खोखा 315 बोर, 12 बोर एक अर्द्धनिर्मित तमंचा तथा उसके उपकरण, शस्त्र बनाने की फैक्ट्री एवं शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी राय साहब द्विवेदी के अनुसार बंदी बनाए गए अभियुक्त मायाराम एक शातिर असलहा तस्कर है। जिसके विरुद्ध थाना तालगांव लहरपुर में कई अपराध दर्ज है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी