हरदोई: धूमधाम से मानाया गया महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस।

हरदोई – नगर के मोहल्ला नई बस्ती स्तिथ महाऋषि बाल्मीकि आश्रम पर महर्षि बाल्मीकि जी का प्रकट दिवस मनाया गया। हालांकि हर वर्ष यह शुभदिन बड़े ही हर्षोल्लास से नगर में झांकियां निकाल कर मनाया जाता था, मगर इस बार कोविड 19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए व एहतियात बरतते हुए मनाया गया प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में महर्षि बाल्मीकि जी का पूजन वंदन किया गया। उसके बाद 11 बजे जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारियों ने आकर पूजा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

इस आयोजन में सुंदरकांड पाठ के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें यह विशेष रूप से ध्यान में रखकर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया कि कहीं कोविड19 के नियमों का उल्लंघन ना हो, इसके बाद शाम को महर्षि बाल्मीकि आश्रम पर ही 11 हजार दीपकों को प्रज्वलित कर पूरे आश्रम को दीपों से भर दिया गया। इस मौके पर महाऋषि बाल्मीकि आश्रम/मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महंत गोपाल बाल्मीकि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पचनू, महामंत्री पप्पू, कोषाध्यक्ष रामगोपाल, उपाध्यक्ष पवन, सर्वेश, एवं संजय के साथ साथ समाज के अन्य लोग भी शामिल रहे ।

रिपोर्ट – शिवहरी दीक्षित,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *