हरदोई पत्रकार एशोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, अब जिले में होगा पत्रकारों का सिर्फ एक ही संगठन

हरदोई जनपद में लगातार कुछ ब्लैकमेलिंग पत्रकारों द्वारा फर्जी संगठन बनाकर लोगों से धन उगाही की जा रही हैं जिससे ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा आज एक मीटिंग वैभव लॉन में बुलाई गई थी।

जिसमें जिले भर के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे जिसमे हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में सुधांशु मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में देवेंद्र सिंह बबलू, उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव,आशीष त्रिवेदी और महामंत्री अरविंद तिवारी, मंत्री आशीष द्विवेदी ,मनोज तिवारी, फैजी खान, सुशांत सिंह, आशीष मिश्रा आशू , शिवेंद्र सिंह , संगठन मंत्री आशीष सिंह, आदर्श त्रिपाठी , अभिनव द्विवेदी, दुर्गेश मिश्रा, आसिफ खान, रजनीश सिंह , सुनील कुमार उर्फ राजू , कोषाध्यक्ष पुलकित शर्मा और मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ज्ञानू और राजेश कश्यप को बनाया गया। विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रशांत पाठक, रंजीत सिंह ,आनंद मिश्रा , शिव प्रकाश त्रिवेदी ,अनिल त्रिवेदी, पंकज मिश्रा , अखिलेश सिंह ,को बनाया गया इस मौके पर जिले के तमाम वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

उन्होंने अपनी अपनी बात रखते हुए बताया कि जिले में कुछ पत्रकारों द्वारा जिले के नामी लोगों को टारगेट बनाकर उनसे धन उगाही की जा रही है। जिससे ईमानदार और अच्छी छवि वाले पत्रकारों के मान सम्मान में भी ठेस पहुंच रही है। जिसको लेकर आज हरदोई पत्रकार एसोसिएशन द्वारा यहाँ निर्णय लिया गया है कि ऐसे किसी भी पत्रकार को हरदोई पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार नहीं मानता है और जिले में जो भी गैर तरीके से संगठन बनाए जा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर धनउगाही की जा रही है उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इन जैसे पत्रकारों के प्रति अभियान चलाकर ठोस कदम उठाए जाएंगे ।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *