हरदोई: विद्युत पोल तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ एफ0 आई0आर0 दर्ज कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हरदोेई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज नगर पंचायत गोपामऊ में डूडा विभाग की ओर से आसरा योजना के अर्न्तगत निर्मित भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्मित सभी 144 भवनों के बारे में निर्माण एजेंसी सी0एण्ड डी0एस0 के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा खडंजा, भवन निर्माण, सेफ्टी टैंक, पानी टैंक आदि  की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय सौरभ द्विवेेदी को निर्देश दिये कि एक कमेटी का गठन कर आसरा योजना के तहत निर्मित समस्त भवनों के निर्माण की गुणवत्ता, विद्युत वायरिंग एवं खराब कार्यो के प्रति संबंधित ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें तथा सी0एण्ड डी0एस0 के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आसरा भवनों के शेष कार्यो को मानक के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण कराते हुए खराब कार्यो को ठीक करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोपामऊ श्वेता सिंह को भी निर्देश दिये कि आसरा भवनों के निर्माण की गुणवत्ता कार्य कार्यो की नियमित समीक्षा करें और सभी कार्यो को गुणवत्ता परक मानक के अनुरूप पूर्ण करायें।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टड़ियावां के निरीक्षण में अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक आदि की गहन समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी को निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पास बुक को शतप्रतिशत अपडेट कराते हुए समस्त बकाया एरियर आदि का भुगतान समय पर करायें।

प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक एवं व्यक्ति शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समस्त निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता सहित निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण के तहत उन्होने मनरेगा के अर्न्तगत करायें गये कार्यो एवं भुगतान आदि की समीक्षा में एडीओ पंचायत अरविन्द वर्मा को निर्देश दिये सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा कार्यो में लगे जाबकार्ड धारकों नियमित उपस्थित दर्ज करायें और मनरेगा कार्यो की स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें तथा मनरेगा कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित पंचायत स्तरीय कर्मचारियों पर कार्यवाही करायें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक के पीछे स्थिति गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये के सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पशुओं के सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ पशुओं के लिए चारे एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नैमिश से प्रारम्भ होकर चौरासी कोसी परिक्रमा के जनपद में पड़ने वाले टड़ियावां ब्लाक के ग्राम साखिन रमुआपुर में श्रद्वालुओं के ठहरने वाले रैन बसेरा पड़ाव का भी निरीक्षण किया तथा टूटे विद्युत पोल तथा सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रैन बसेरा की देखभाल करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि विद्युत पोल तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ एफ0 आई0आर0 दर्ज करायें और रैन बसेरा में नियमित रूप से सफाई करायें।

रिपोर्ट- शिवहरि दीक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *