हाथरस के सियासी ड्रामे पर योगी का पंच, सीबीआई को सौंपी जांच।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड मामले में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस पहुंचे थे। दोनों अफसर वापस लखनऊ लौट चुके है। लखनऊ पहुंचते ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने सीएम योगी से मुलाकात करके मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। वहीं अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। दोनों आला अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए थे।

इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी विक्रम वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जगवीर सिंह तथा हेड मुहर्रिर महेश पाल को सस्पेंड कर दिया था। इसी के साथ एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत मामले से संबंधित पुलिसकर्मियों के साथ ही पीड़ित परिवार व कुछ अन्य लोगों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाएगा।

वहीं, डीएम प्रवीण कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस आदेश के बाद एसपी विक्रांत वीर की जगह एसपी शामली विनीत जयसवाल को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया गया है। बता दें मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने स्वतः संज्ञान ले लिया है इस संबंध में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी और डीएम व एसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लखनऊ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *