हैदरगढ़: मनाया गया शनिदेव मंदिर का स्थापना दिवस, गरीबों को बांटे कंबल।

विकास कार्यों में सहयोगी रहे मजदूरों व सहयोगियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित।

बाराबंकी: हैदरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खरसतिया गाँव में निवर्तमान प्रधान राम भीख त्रिवेदी द्वारा निर्मित शनिदेव मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर (वर्षगांठ) स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया।

स्थापना दिवस मनाते हुये रामभीख त्रिवेदी द्वारा पूर्ण विधि विधान से हवन पूंजन किया। तत्पश्चात गाँव व अन्य सैकड़ों गरीब असहाय जरूरतमंद ब्यक्तियों को कंबल व बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किया।प्रधान संरक्षक रामभीख त्रिवेदी ने कहा
कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और हमारी ग्राम पंचायत में जो मेरे सहयोगी व मजदूर मिस्त्री और हमारे ग्राम पंचायत के सदस्य व पंचायत मित्र ने विकास कार्यों में हाथ बढ़ाकर कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया है इसके लिए सभी को धन्यवाद करता हूँ ।

तत्पश्चात प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) द्वारा विकासकार्यों में कार्य करके सहयोगी बनें मजदूरों व अन्य सहयोगियों को पैंट शर्ट, महिलाओं को साड़ी व प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्तियों को अंगवस्त्र के रूप में शाल भेंटकर सभी को ग्राम प्रधान रामभीख त्रिवेदी ने सम्मानित किया ।ग्रामवासियों ने प्रधान के कार्यों से खुश होकर भाँति भाँति शब्दों में गुणगान कर प्रशंसा की।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू त्रिवेदी ,राजकरन सिंह,विजय सिंह,अनिल सिंह वैश्य,राजीव लोचन त्रिपाठी ,यज्ञशंकर त्रिवेदी,कृष्णचन्द्र त्रिवेदी,गुड्डू यादव ,रामकरन यादव, हरिओम अवस्थी,रमेश अवस्थी,राजकुमार अवस्थी,गुरु रावत ,रामेंद्र तिवारी,सूरज अवस्थी ,रानू त्रिवेदी ,राम अचल यादव,प्रेम शंकर दुबे,उमाशंकर ,हरिओम अवस्थी,हरिशंकर मिश्र,हनुमान मिश्र,मनोज दुबे जुगुल किशोर,सीतासरन यादव,नागेश्वर शुक्ल ,अतुल अवस्थी ,दुखहरण रावत,जलील,नैयुम, दीपू कश्यप समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अंकित वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *