अपने ससुराल वोट मांगने पहुंचे अशोक सिंह ,दामाद की खातिरदारी करने में जुटे लोग!

शाहगंज (जौनपुर) लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर लगाए जा रहे हैं.। और मैदान में उतरने वाले हर नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।‌आज समाज विकास क्रांती पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रत्याशी अशोक सिंह वोट मांगने अपने पत्नी के साथ अपने ससुराल पहुंचे। नेता जी दामाद बन जब शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के भुसौडी गांव में जनसम्पर्क किया तो गांव वाले भी अपने दामाद की खातिरदारी करने में पीछे कहां रहने वाले हैं। पूरा गांव अशोक सिंह के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने की बात कही। वही गांव के युवा भी अशोक सिंह को फूफा कहकर पुकारते हुए उनके समर्थन में खड़े हो गए।


जनसंपर्क के दौरान अशोक सिंह ने गांव वालों से कहा कि आप लोग हमें एक बार मौका दिजीए इस गांव का हम तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे ।
वहीं अपने पति को जीत दिलाने के लिए शीला सिंह भी भोजपुरीया अंदाज में लोगों से कहा कि हमके वोट दा और हमरे मनसेधू के जीतावा एक बार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *