COVID19 LOCK DOWN 2.0 – योगी सरकार का फैसला इन सेक्टरों में मिलेगी छूट।

रिपोर्ट – आदित्य कुमार

लखनऊ। महामारी  कोरोना वायरस  के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के निर्देश पर 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे में 20 अप्रैल से सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज और बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। यह कार्य केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत एहतियात बरतते हुए किए जाएंगे।

नई गाइडलाइन के तहत मिलेगी छूट

यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसी गाइडलाइन के आधार पर उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से बड़े निर्माण कार्यों को कतिपय शर्तों के आधार पर स्वीकृति मिलेगी। इन निर्माण कार्यों में हाइवे, स्टेट हाइवे, हाउसिंग सोसायटी, मेडिकल कॉले और सड़क आदि का निर्माण कार्य शामिल है. इससे प्रदेश के कामगार व मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *