शिवसेना से बागी होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे इन दिनों खासे सक्रिय हैं। गणपति उत्सव के दौरान तो उन्होंने उद्धव ठाकरे के कई करीबी नेताओं से भी मुलाकात की है। गणेश उत्सव के बीच एक दिन पहले शिंदे को उद्धव ठाकरे के करीबियों से मेलमिलाप बढ़ाते देखा जा रहा है।
राज ठाकरे के घर पर मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह कोई राजनीतिक मकसद से मुलाकात नहीं थी बल्कि मैं उनका हालचाल लेने आया था क्योंकि राज ठाकरे ने पिछले दिनों सर्जरी कराई थी।
हालांकि, इस मुलाकात में एक बार फिर पुरानी यादें लंबे समय के बाद ताजा हो गईं। शिंदे और राज की मुलाकात ने राज्य में नए राजनीतिक समीकरणों की संभावना का संकेत दिया है। गुरुवार शाम को सीएम शिंदे सबसे पहले उद्धव के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास ‘शिव तीर्थ’ पहुंचे और भगवान गणेश के दर्शन किए।
दोनों पक्षों की ओर से शिवसेना को लेकर दावे किए गए हैं और उस पर विचार चल रहा है। यही नहीं आदित्य ठाकरे भी ऐक्टिव हैं और वह बागी विधायकों के इलाकों में रैलियां कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’