हरदोई:- -हरदोई में रिटायर्ड सींचपाल से 40 हजार की टप्पेबाजी
-गांव के रहने वाले एक युवक के नाम चिट्ठी देने की बात कहकर टप्पेबाजी
-बैंक से पेंशन निकालकर घर जा रहे वृद्ध से टप्पेबाजी
-टप्पेबाजी की सूचना पर सीओ सिटी पहुंचे मौके पर
-शहर कोतवाली क्षेत्र के पीएनबी बैंक से निकाले थे रुपये
हरदोई की शहर कोतवाली इलाके में एक नहर विभाग के रिटायर्ड शीचपाल से टप्पेबाजों ने 40 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली और भाग निकले।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सूरजीपुर के रहने वाले राजपाल सिंह शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशराफ टोला में मकान बनाकर रहते हैं।वह सिंचाई विभाग में शीचपाल के पद पर तैनात थे और इस समय सेवानिवृत्त हैं।जैसा कि राजपाल सिंह ने बताया कि वह बीमार चल रहे और अपने इलाज के लिए उनको रुपयों की आवश्यकता थी तो वह शहर कोतवाली इलाके के पीएनबी बैंक शाखा में पेंशन से 40 हजार 100 रुपये निकालकर जेब में रखकर अपने घर आ रहे थे।रास्ते में उनको दो लोग मिले जिनमें से एक उनके पास आया और गांव के ही एक व्यक्ति का नाम बताते हुए उसने कहा उसके नाम की चिट्ठी है उसको पहुंचा दें।
चिट्ठी देने के बहाने ही उसके बाद में इनके जेब में पड़े 40 हजार 100 रुपये निकाल लिए और चला गया।कुछ देर बाद जब राजपाल अपने घर पहुंचे और पैसे देखे तो पैसे नहीं थे जिसके बाद उन्हें टप्पेबाजी होने का अंदेशा हुआ उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर सीओ सिटी विनोद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई जगह पड़ताल की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।
विज़ुअल
बाइट–राजपाल सिंह पीड़ित
बाइट-अनिल कुमार यादव,एएसपी
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट