पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के सख्त निर्देश पर10 वर्षीय बालिका मात्र 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद। उसके साथ छेड़छाड़ करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार –
दिनाकं 24.09.2022 को थाना कोतवाली नगर गोण्डा में 10 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुमशुदा बालिका की बरादगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व उनकी टीम को निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरों, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर खोजबीन कर अपृहता को मात्र 02 घण्टे के अन्दर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अपृहता ने पूछताछ में मोहल्ले के ही संतोष नाम का एक व्यक्ति पर परेशान व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया व इसी डर से पीडिता अपने परिजनो को बिना बताए अपनी बड़ी माँ के घर लखनऊ जा रही थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का वाछिंत अभियुक्त संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।