राजधानी लखनऊ में हुआ दर्दनाक हादसा
ट्रक की टक्कर से तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली 8 महिलाएं 2 बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत
34 लोगों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस प्रशासन ने तालाब से निकाला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक दर्दनाक हादसे की वजह से मातम छा गया यहां के इटौंजा इलाके में सीतापुर से मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 46 लोग सवार होकर निकले थे ।
बताया जा रहा है कि उनाई देवी धाम में लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए जा रहे थे इसी बीच इटौंजा इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के
किनारे तालाब में पलट गया ।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे लेकिन इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गवा दी।
घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल लिया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया । गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों में क्षतिग्रस्त होने की वजह से और चौड़ाई कम होने की वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते हैं।