हरदोई: 1409 सॉर्विलांस टीमों द्वारा 30658 घरों के 154506 व्यक्तियों की जांच की गयी:- अविनाश कुमार


हरदोई: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विगत 28 अप्रैल 2021 को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल सेन्टर में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी से कहा कि जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए निगरानी समितियों के माध्यम से समस्त नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलवायें तथा कोरोना जांच में तेजी लायें और होम आईसोलेशन एवं एल-2 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की प्रतिदिन काउंसलिंग करायें तथा होम आईसोलेशन व्यक्तियों को निगरानी समितियों के माध्यम से दवा उपलब्ध करायंे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 28 अप्रैल 2021 सायं 05 बजे तक जनपद में कुल पॉजिटिव 10160 पाये गये, जिसमें से वर्तमान में 2572 एक्टिव केस है, तथा पॉजिटिविटी रेड 3.30 प्रतिशत व रिकवरी रेट 73.06 प्रतिशत है और कुल 311507 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक कोविड अस्पताल से 2188 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है तथा 5242 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि 1409 सॉर्विलांस टीमों द्वारा 30658 घरों के 154506 व्यक्तियों की जांच की गयी तथा 368 कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति पाये गये जिनके सैम्पल जांच हेतु भेजे गये है और जनपद में 606 हॉटस्पाट बनाये गयें। उन्होने कहा कि होम आइसोलेटेड 320 मरीजों से तथा कोविड अस्पताल के 15 मरीजों से एकीकृत कोविड सेंटर में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा वार्ता की गयी तथा मरीजों का उत्साह वर्धन करने के साथ कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया।

रिपोर्ट- ब्यूरो हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *