प्रयागराज 45 हज़ार का इनामी बदमाश शकील, दो साथियों के साथ गिरफ्तार।

रिपोर्ट – सैयद काशिफ़ प्रयागराज

प्रयागराज पुलिस ने 45 हज़ार के इनामी बदमाश शकील सहित उसके दो साथियों को गिरफ़्तार किया है। शकील बेहद शातिर लुटेरा बताया जाता है। उसपर प्रयागराज सहित यूपी के कई शहरों मे लूट औऱ डकैती के 15 से अधिक मामलें दर्ज हैं। चार मामलों मे वह पिछले काफ़ी समय से फ़रार चल रहा था। कानपुर पुलिस ने 25 हज़ार जबकि कौशाम्बी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। दोंनो जनपदों को मिलाकर शकील पर कुल 45 हज़ार का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया क़ी शकील औऱ उसके साथी हाइवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। गिरफ़्तार शकील औऱ साथियों द्वारा अब तक बीस से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियों को चोरी करने क़ी बात सामनें आई है। मुख्यतः यह लोग ट्रक को निशाना बनाते थे। घटना उस वक़्त यह लोग करते थे जब ड्राइवर औऱ उनके साथी हाइवे पर गाड़ियों को खड़ी कर ढाबों पर नाश्ता करने लगतें उसी दौरान यह लोग गाड़ियों मे दूसरी चाभी का इस्तेमाल कर ट्रक लेकर फ़रार हो जाया करते थे। कभी कभी यह लोग ड्राइवर को झांसे मे रखकर ट्रक मे सवार हो जाया करते थे सुनसान जगहों पर यह ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर औऱ कंडक्टर को बंधक बनाकर सड़क पर फेंककर गाड़ी लेकर फ़रार हो जाया करते थे।

पुलिस ने बताया क़ी यह लोग दमन दीव मे अपने दुसरे साथियों के जरिए सेटिंग कर फ़र्जी दस्तावेज़ बनवाकर गाड़ियों को महाराष्ट्रा, झारखंड, पश्चिम बंगाल मे बेंचकर दिया करते थे। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया क़ी पकड़ा गया शकील बेहद शातिर लुटेरा है। पुलिस ने इसे उस समय गिरफ़्तार किया जब यह चोरी क़ी ब्रेजा कार को प्रयागराज के मऊआईमा इलाके मे बेचने के लिए आया हुआ था तभी इसे टोल टैक्स के पास से उसके दो साथियों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। पूंछतांछ मे कई मामले सामनें हैं पुलिस उस पर काम कर रही है। इस पर प्रदेश के कई हिस्सों मे चोरी लूट के 15 से अधिक मामलें दर्ज हैं। गिरोह मे शामिल दुसरे साथियों क़ी तलाश मे पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही उन्हे गिरफ़्तार किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *