बाराबंकी: भाजपा ने शुरू किया दो दिवसीय रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने कराया पंजीकरण।

बाराबंकी।भाजपा के दो दिवसीय रक्तदान शिविर की शुक्रवार को शुरुआत हुई।कार्यक्रम के जिला संयोजक सन्दीप गुप्ता ने रक्तदान करके शिविर की शुरुआत की।शनिवार को रक्तदान शिविर में प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी अमर पाल मौर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी सात दिवसीय सेवा कार्य आयोजित कर रही है,जिसकी शुरुआत शुक्रवार को रक्तदान शिविर से हुई।स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित किये गए कैम्प के पहले दिन संगठन के सभी मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के लिए शिविर में ऑनलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई।सन्दीप गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 59 कार्यकर्ताओं ने पंजीकरण कराया, जो शनिवार को रक्तदान करेंगे।बताया कि शनिवार को प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शिविर में दोपहर 12 बजे मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र कुमार वर्मा ,आशुतोष अवस्थी ,पूर्व विधायक राज रानी रावत ,जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव , अर्चना मिश्रा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सीता शरण वर्मा डॉ अवधेश वर्मा,नगर अध्यक्ष विष्णु प्रभाकर वर्मा, सत्या पंडित, आदित्य सिंह,हरिकेश पंडित,वैभव, राम सरन, लवकुश, सूरज सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *