भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे,

महराजगंज: भारत-नेपाल के सनोली सीमा पर अवैध रूप से पगडंडीयों के रास्ते भारत में घुसपैठ करते हुए एक चीनी नागरिक को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट सही है, लेकिन वह गलत तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहा था। शनिवार को देर शाम पिलर संख्या 517/23 के पास एसएसबी के जवान गस्त कर रहे थे, इस दौरान सरहद की पगडंडियों के रास्ते एक चीनी नागरिक आते हुए दिखाई दिया, जिसे पकड़कर एसएससी के जवानों ने पूछताछ किया तो वह चीनी भाषा बोल रहा था, जिसे लेकर एसएसबी के जवान अलर्ट हो गए और इसकी सूचना खुफिया विभाग और पुलिस टीम को दिय। चीनी नागरिक से पूछताछ के बाद पता चला कि उसका नाम सेनली है और वह हुबई प्रांत का नागरिक है, उसके पास जो पासपोर्ट मिला वह भी सही है, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत नेपाल सीमा को सील है, इसलिए विदेशी सहित किसी भी नागरिक को आने जाने की इजाजत नहीं है।

एसएसबी द्वारा पकड़े गए चीनी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी विषयक अधिनियम और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चीनी नागरिक का दावा है कि वह व्यापारी है और उसके पास भारत में 11 सितंबर 2019 से 9 सितंबर 2020 तक का वैध वीजा है और वह 30 जनवरी 2020 को चीन से नई दिल्ली आया और 8 मई मार्च को दिल्ली से काठमांडू नेपाल चला गया। नेपाल में उसका टूरिस्ट वीजा 6 जून को समाप्त हो गया, तब से वह भारत में प्रवेश करने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *