योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 12 अहम प्रस्तावों को मंजूरी।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान 12 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन समेत एक दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:

1-यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर ) 2021 नियमावली का प्रख्यापन।

2- जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि को लीज पर दिये जाने के लिये स्टाम्प शुल्क में छूट।

3- चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास।

4-  जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि क्रय के सम्बंध में प्रस्ताव पास।

5- कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिये सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

6-SGPGI में एडवांस अपथलेमिक सेंटर व सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट।

7- RML इंस्टिट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बंध में प्रस्ताव पास।

8- SGPGI की विभिन्न योजनाओं के लिये पुनरीक्षित लागत के सबंध में प्रस्ताव पर मुहर।

9- 30 करोड़ पौध रोपण के लिये सभी विभागों को निःशुल्क पौधे दिए जाने के लिये।

10- यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के लिये।

11- 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिये 285.79 करोड़ लागत पर मुहर।

12- बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन।

योगी कैबिनेट में श्री चित्रकूट धाम विकास परिषद और श्री विंध्य धाम विकास परिषद के गठन को मंज़ूरी दी है। इस विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जबकि पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी को विकास परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *