*समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी को बताया “नमाज वादी पार्टी”अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगाएं गंभीर आरोप.. मुलायम परिवार के हित में अपने योगदान का दिया हवाला ..आजम खान की कथित धमकी के जवाब में जारी बेहद गुस्से में दिए गए बयान का वीडियो.. अमर सिंह के इस हैरान करने वाले वीडियो से राजनीतिक हलकों में सनसनी ..समाजवादी पार्टी कर सकती है कार्रवाई “द इंडियन ओपिनियन “के लिए देवव्रत शर्मा की खास रिपोर्ट..*


पिछले दिनों लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचकर अमर सिंह ने है पूरे देश की राजनीति बिरादरी को अपनी नई राजनीतिक भूमिका का इशारा कर दिया था .. दरअसल समाजवादी पार्टी में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सबसे खास माने जाने वाले अमर सिंह इस बात से परेशान हैं कि जब से समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव का वर्चस्व कम हुआ है और अध्यक्ष बनने के साथ-साथ पार्टी के सारे फैसले अखिलेश यादव खुद लेने लगे हैं तब से मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ अमर सिंह की भी स्थिति प्रभावशाली नहीं रह गई है l
मुलायम सिंह यादव के कहने पर पार्टी ने उन्हें पिछले दिनों राज्यसभा का सदस्य तो बना दिया लेकिन पार्टी के अंदर अमर सिंह “बिन बुलाए मेहमान” की तरह ही दिखाई पड़ते हैं lपार्टी के बड़े कार्यक्रमों से उन को दूर रखा जाता है और पार्टी के नीतिगत मसलों मैं भी उनकी कहीं राय नहीं ली जाती.. वहीं समाजवादी पार्टी के अंदर उनके धुर विरोधी रहे आजम खान का महत्व लगातार समाजवादी पार्टी में बना हुआ है l
कथित तौर पर आजम खान के हिंदू विरोधी बयानों को आधार बनाते हुए अमर सिंह ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया है 4:30 मिनट के बयान में अमर सिंह ने कहा है कि आजम खान उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं उन के टुकड़े करवाने की बात करते हैं और इसके ..उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आजम खान भारत मां और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हैं.. इतना ही नहीं अमर सिंह ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भूल गए की उन्होंने यानी अमर सिंह ने मुश्किल दौर में उनके परिवार के सभी सदस्यों की कितनी मदद की है l उसके बावजूद उन्हें पार्टी में उपेक्षित किया जा रहा है और समाजवादी पार्टी का स्वरुप बदल कर उसे नमाज वादी पार्टी के रूप में तब्दील किया जा रहा है l पिछले दिनों अखिलेश यादव के द्वारा इटावा में विष्णु मंदिर बनाने के बयान पर भी अमर सिंह ने तीखी टिप्पणी की है l
अमर सिंह ने अपने बेहद गुस्से में दिए गए इस बयान के जरिए एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी और खासतौर पर आजम खान के खिलाफ सीधे तौर पर मोर्चाबंदी का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ देश की हिंदू मुस्लिम सियासत में अपने नए किरदार को भी स्थापित करने की कोशिश की है l क्षत्रिय धर्म निभाने की बात करते हुए अमर सिंह कह रहे हैं देशभक्त मुसलमानों का सम्मान करते हैं लेकिन विदेशी हमलावर और आतंकियों जैसा चरित्र रखने वालों का वह कठोर विरोध करेंगे l
अमर सिंह के वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि वह अपना शेष राजनीतिक जीवन बदली हुई भूमिका के साथ बिताना चाहते हैंl